Complete advantages of fly ash bricks in hindi : ग्रीनवे फ्लाई ऐश ईट के बारे में जाने
ग्रीनवे फ्लाई ऐश ईट के बारे में जाने
ग्रीनवे फ्लाई ऐश ईट पानी नहीं सोखती इसलिए -
- घर का पेंट/रंग ख़राब नहीं होता,
- दिवार पर शैवाल नहीं आते,
- दीवार से बदबू नहीं आती
- पी.ओ.पी. और वॉल पुट्टी नहीं गिरती ।
- ग्रीनवे फ्लाई ऐश ईट पानी की 90% तक बचत करे |
- एक मजदूर की बचत करे ।
ग्रीनवे फ्लाई ऐश ईट की लम्बाई, चौड़ाई एकदम बराबर होती है इसलिए -
- प्लास्टर/लिपाई में 75% तक कम खर्च आता है ।
- प्लास्टर की मोटाई बिलकुल कम ।
- कारीगर/ मिस्त्री करे दोगुणा काम ।
- लाल ईट/मिटटी की ईट की तुलना में लम्बाई, चौड़ाई ज्यादा होती है मतलब 10000 मिटटी की ईट =8000 ग्रीनवे फ्लाई ऐश ईट की ईट ।
ग्रीनवे फ्लाई ऐश ईट न अम्लीय है और न ही क्षारीय है, ग्रीनवे फ्लाई ऐश ईट क्रियाहीन है इसलिए -
- ईट अपने आप कभी नहीं गिरती/खिरती ।
- ईट पर लगा प्लास्टर कभी नहीं गिरता/खिरता ।
ग्रीनवे फ्लाई ऐश ईट, मिटटी की ईट की तुलना में लगभग दोगुनी मजबूत होती है इसलिए -
- ईटो में टूट-फुट न के बराबर होती है ।
- कोने नहीं टूटते ।
ग्रीनवे फ्लाई ऐश ईट हाई प्रेशर से दबाकर बनाई जाती है जिससे
- तापमान कुचालक होती है,जो A.C. /हीटर का खर्च करे कम, सर्दियों में रखे गर्म, और गर्मियों में रखे ठंडा ।
- पानी नहीं सोखती है
- मजबूत होती है
अन्य गुण
- ग्रीनवे फ्लाई ऐश ईट में पानी और बिजली की फिटिंग आसानी से होती है और टूट-फुट बिलकुल न के बराबर ।
- ग्रीनवे फ्लाई ऐश ईट दिखने में बहुत सुन्दर और मनमोहक लगती है, जिस पर प्लास्टर नहीं करो तो भी शानदार लगे ।
- लाभदायक, गुणवान ग्रीनवे फ्लाई ऐश ईट उड़ीसा, तमिलनाडु की तरफ पिछले 50 साल से उपयोग में ले रहे है ।
- ग्रीनवे फ्लाई ऐश ईट को बनाते समय किसी प्रकार का प्रदुषण नहीं फैलाता, जो रखे साफ़ पर्यावरण ।
और अधिक जानकारी के लिए सार्वजनिक वेबसाइट देखे :-
Comments
Post a Comment