गुणवान फ्लाई ऐश ईट का उपयोग कर पर्यावरण को बचाये
फ्लाई ऐश ईट को ही सीमेंट ईट के नाम से जानते है ।
फ्लाई ऐश ईट का प्रोयोग करे ये पूर्णतः निष्क्रिय है ये न क्षार है और न ही अम्ल ।
फ्लाई ऐश ईट पानी नहीं सोखती जिससे लिपाई, पेंट, दिवार कुछ ख़राब नहीं होता ।
फ्लाई ऐश ईट पर लिपाई का खर्चा न के बराबर आता है ।
फ्लाई ऐश ईट की चिनाई में समय बहुत कम लगता है जिससे मजदूरी लगे न के बराबर ।
फ्लाई ऐश ईटो में टूट-फुट न के बराबर ।
फ्लाई ऐश ईट से निर्मित दीवार से तापमान न के बराबर स्थानांतरण होता है जो सर्दियों में रखे गर्म, गर्मियों में रखे ठंडा जिससे बिजली का खर्चा आये न के बराबर । (ए सी का बिल करे कम)
कितना भी पानी फ्लाई ऐश ईट पर डालो, वजन में कोई अंतर नहीं आएगा, जिससे घर बारिस में नहीं भारी होता और नहीं गिरता ।
फ्लाई ऐश ईट से निर्मित दिवार बहुत मजबूत होती है जिससे चोर दिवार नहीं तोड़ सकते । पडोसी दिवार फोड़ नहीं सकते ।
फ्लाई ऐश निर्मित चार दिवारी पर लिपाई की जरुरत नहीं, क्योकि वह बिना लिपाई के भी खूबसूरत लगती है और मजबूत होती ही है ।
फ्लाई ऐश की ईट से घर बनाये और घर में लाये खुशिया ही खुशिया ।
लाल ईट से निर्मित फ्लैट व घर कभी नहीं ख़रीदे, क्योकि मिट्टी का घर तो गिर जायेगा, ख़राब हो जायेगा, मेहनत की कमाई से पेंट, लिपाई, रिपेयर ही करवाते रहेंगे या खुछ और करोगे ?
फ्लाई ऐश ईट से ही अपना घर बनवाए और खुशिया ही खुशिया लाए, पर्यावरण बचाये ।
गुणवान फ्लाई ऐश ईट का उपयोग कर पर्यावरण को बचाये ।
Comments
Post a Comment