फायदे का सौदा : सीमेंट की ईट (फ्लाई ऐश ब्रिक्स)
फायदे का सौदा : सीमेंट की ईट (फ्लाई ऐश ब्रिक्स)
आपके निर्माण में सीमेंट की ईट बचाएगी 50 % तक खर्चा,,,
- कीमत - 3.5 रुपये ।
- ईट की समान मोटाई होने के कारण ( कम बजरी, कम सीमेंट ) काम में आती है ।
- ईट की लम्बाई, चौड़ाई, उचाई सामान है जिससे कारीगर करे दुगना काम ।
- सीलन, पपड़ी, से कोई रिस्ता नहीं ।
- दिवार इतनी सीधी होती है की आप चाहे तो सीधे वाल पुट्टी करवा सकते है, बिना लिपाई (प्लास्टर) के ।
- चारदीवारी का निर्माण लगे इतना सुन्दर की लिपाई (प्लास्टर ) की जरुरत नहीं, क्योकि ईट टाइल जैसी सुन्दर लगती है ।
- उम्र 100 साल से अधिक जो की लाल ईट(लाल ईट 2 साल बाद खिरना शुरु हो जाती है ) 50 गुणा अधिक है ।
- दिवार रहे मजबूत बाथरूम,किचन में भी जो लाल ईट गिरने लग जाती है, (क्योकि : सीमेंट की ईट पानी नहीं सोखती )।
- भूकम्प का असर कम होता है ।
- आग का असर कम होता है
- मजबूत होने के कारण टुकड़े कम होते है ।
- पर्यावरण को किसी प्रकार का नुकशान नहीं होता ।
सावधान :- बाज़ार में लाल (मिटटी ) ईट बेचने वाले व्यापारीयो की संख्या ज्यादा होने के कारन वो तरह-तरह की झूठ बोलते है उनके बहकावे में न आवे ।
Comments
Post a Comment